लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सोमवार को प्रचार का शोर थम गया है। अब प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। कल बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा। यूपी की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला होगा। वहीं मझवां विधानसभा में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है।
9 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी
चुनाव आयोग ने नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कुल 90 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। उपचुनाव के लिए कुल 149 नामांकन हुए थे, जिनकी जांच के बाद 95 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे। सभी प्रत्याशियों की किस्मत कल 20 नवंबर को ईवीएम में कैद हो जाएगी।
कल अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या में रहेंगे। वे यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। मंगलवार को आने की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक