लखनऊ: हिंदू धर्म पर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे स्वामी प्रसाद मौर्य सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। उन्होंने एमएलसी की सीट से त्याग पत्र दे दिया था। अब उस सीट पर नए एमएलसी के उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 25 जून से नामांकन प्रक्रिया आरंभ होगी जबकि मतदान आगामी 12 जुलाई को होगा।

पांच माह में 2.86 करोड़ भक्तों ने लगाई बाबा के दरबार में हाजिरी, आय में हुई इतने फीसद बढ़ोत्तरी
स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी की तरफ से इस सीट पर काबिज थे लेकिन नई पार्टी बनाने के बाद उन्होंने त्याग पत्र दे दिया था। मौर्य उसके पहले भाजपा सरकार में मंत्री भी रहे हैं जबकि बसपा की सरकार में मंत्री और मायावती के खास रहे हैं। अपने विवादित बयानों के चलते वह हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भाजपा सांसद रही हैं।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m