धर्मेन्द्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों को लेकर प्रचार जोरों पर है। दिग्गजों की रैलियां और आम सभाएं चुनावी क्षेत्रों में जोर शोर से शुरु हो गई है। पृथ्वीपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर प्रत्याशी शिशुपाल यादव के लिए वोट मांगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने खुद की सरकार और पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की कार्यशैली में अंतर बताते हुए कहा कि कमलनाथ ने सरकार में आते ही जीरो परसेंट पर ब्याज खत्म कर दिया। कर्जा माफी की बात वल्लभ भवन में पहुंचते ही कमलनाथ भूल गए। गरीबों को मदद पहुंचाने वाली संबल योजना तक बंद कर दी। इतना ही नहीं, गर्भवती महिलाओं और गर्भ के बाद सहायता के लिए महिलाओं को दी जाने वाली 16000 रू की राशि भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया।

कमलनाथ की सरकार ने लोगों मरने के बाद दिए जाने वाले कफन के पैसे तक बंद कर दिए। शिवराज ने आगे कहा कि हम विकास के गारंटर हैं और हमारी सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं क्योंकि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। आज अच्छे-अच्छे माफिया इंदौर और भोपाल में भागते फिर रहे हैं।

शिवराज ने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार ने पृथ्वीपुर में अदरक की मंडी खोल दी। किसानों के लिए प्रधानमंत्री के 6000 रू और मुख्यमंत्री की तरफ से 4000 रू की सहायता दी जा रही है। इसके साथ ही सरकार अब हर घर में पीने का पानी मुहैया कराने जा रही है। हर गरीब को आवास दिलाना भी सरकार की प्राथमिकता में है। शिवराज ने जनता को विश्वास दिलाया कि चुनाव आचार संहिता के चलते वह घोषणा तो नहीं कर सकते लेकिन उनकी हर मांग पूरी करने की सरकार गारंटी लेती है।