शब्बीर अहमद, भोपाल/पृथ्वीपुर। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह को अपने पिता के रिश्तों के भरोसे चुनावी मैदान में हैं। छोटे-छोटे गांव पहुंचकर वे वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें पीढ़ियों के संबंध की दुहाई दे रहे हैं।
पृथ्वीपुर चुनाव में कांग्रेस ने स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्या बनाया है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी उम्मीदवार शिशुपाल यादव को बाहरी बता रहे हैं।
नितेन्द्र सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि इलेक्शन कमिशन में बीजेपी झूठी शिकायत कर रही है, हमने किसी को भी नहीं डराया। ‘धमकाने से एक बार वोट मिल जाते हैं मेरे पिताजी पांच बार विधायक रहे हैं इस क्षेत्र से।’ अब मुझे पिताजी के अधूरे सपने को पूरा करना है। पलायन और किसानों की समस्या के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी पिछले 17 साल से मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज है लेकिन नहीं निकला रोजगार की समस्या का हल।