मोसिम तड़वी, बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा उपचुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए अब मतदान केन्द्रों तक नहीं आना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सभी से आवेदन प्राप्त किये।

जिले के 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांगों ने जिला प्रशासन से घर पर ही मतदान करने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी से आवेदन लिए। अब मतदान दल घर-घर जाकर डाक मतपत्र से मतदान कराएंगे।

गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतदान दलों को रवाना किया। जो आज और कल बुरहानपुर जिले के दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग, करीब 20 हजार मतदाताओं के डाक मतपत्र से मतदान कराएंगे। उन्होंने बताया कि 65 सेक्टरों में टीमें बाटी गई है।