लखनऊ. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने रविवार को उत्तर प्रदेश के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के नेवली और पोराई में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. जैदपुर उपचुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को चुनावी मैदान में उतारा है. मंत्री डहरिया ने तनुज पुनिया के पक्ष में माहौल बनाने के लिए विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की.
डॉ डहरिया ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही चुनाव पूर्व अपने किए गए वायदों में से लगभग आधे से अधिक को वायदे कम समय में कर दिए हैं.
डहरिया ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों को बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त और गांव को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का कर्ज माफ किया. साथ ही किसानों के धान को 250 रु कीमत पर खरीद रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को बिजली बिल के बोझ को कम करने के लिए 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा करने का निर्णय लिया है. इसी तरह सरकार ने और अन्य कई फैसले किसानों, गरीबों, आदिवासियों, अनुसूचित जातियों के साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
छत्तीसगढ़ में सरकार सामाजिक समरसता के साथ सभी वर्गों का विकास कर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति में मानव मानव में भेदकर लड़ाने का काम करती हैं. सांप्रदायिक माहौल बनाने का काम करती हैं. भारतीय जनता पार्टी को वोट बैंक के लिए भगवान श्रीराम याद आते हैं लेकिन वास्तविक में असली राम भक्त कांग्रेस पार्टी के लोग है.
मंत्री डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश नरव, गरवा घुरवा और बारी योजना लाकर गांव और ग्रामीणों के विकास के लिए उन्हें स्वावलंबन बनाने के लिए काम कर रही है. योजना के तहत ना सिर्फ पशुधन की रक्षा की जा रही है. साथ ही जैविक खाद और सब्जी भाजी का उत्पादन भी स्थानीय स्तर पर किए जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जैविक खेती से उत्पादित फसल से शरीर भी स्वस्थ रहेंगे.
डहरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गाय के नाम पर वोट मांगने का काम करती है लेकिन वास्तव में गायों की रक्षा करना नहीं जानती. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में गांव गांव में गोठान तैयार कर गायों की संरक्षण एवं संवर्धन करने का काम कर रही है. उनके चारा पानी की व्यवस्था भी की जा रही है. उनके देखरेख के लिए गांव में समिति बनाकर सुरक्षा व्यवस्था भी की जा रही है.