बिलासपुर- शातिर युवक ने पहले फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे बात बढ़ाकर उसे प्रेमजाल में फांस लिया. एक दिन धोखे से उसे होटल में बुला लिया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरे भी ले ली. युवक की सच्चाई जब सामने आई तो युवती ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद युवक ब्लैकमेल करने लगा. तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग की जानी लगी. इससे परिवार परेशान हो गया. थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत करने के बाद उसे धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से एक एयरगन, एक कटार, एक मोबाइल व एक टेब जब्त की गई.

सकरी पुलिस ने बताया कि उस्लापुर निवासी ने रिपोर्ट लिखाई कि मध्य प्रदेश कटनी निवासी आरोपी गौरव सिंह ने पहले लड़की से जून 2008 में फेसबुक से दोस्ती की. वह हेमंत टोप्पो के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना रखा था. और अपने आप को बिलासपुर तथा मूल निवासी कुनकुरी होना बताया. नौकरी में एक रिटायर आर्मी कैप्टन के रूप में बताया गया. फेसबुक मेसेंजर और बाद में नंबर एक्सचेंज के बाद व्हाट्अप और फोन से बता होने लगी. इसके बाद अगस्त 2018 के प्रथम सप्ताह में पहली मुलाकात उस्लापुर में हुई. जहां उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखा. इसी बीच फोन के से बात होती रही. और यह उस पर विश्वास करने लगी. उसके बाद वह लड़की के भाई से बात कर अगस्त 2018 को अपने मां, दीदी, जीजा और कुछ अन्य रिश्तेदार के साथ मिलने के लिए आना तय हुआ, लेकिन बार-बार किसी न किसी बहाने से उनके परिवार वालों का आना टाल दिया जाता था.

इसी बीच हेमंत टोप्पो ने लड़की को होटल महुआ में मिलने को बुलाए, जहां उसके मना करने के बावजूद भी आरोपी ने बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाया. तथा इसके बाद वह कई बार शादी का झांसा देते हुए घर एवं होटल में शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान वह आपत्तिजनक फोटो अपने मोबाइल से खिंच लिया.

लड़की द्वारा बार-बार शादी की बात करने पर टालता गया. घर वालों का शक होने पर उसकी छानबीन की गई. तब आरोपी की सच्चाई सामने आई. उसका नाम हेमंत टोप्पो नहीं बल्कि गौरव सिंह है. और मध्य प्रदेश के कटनी जिले का रहने वाला है. जो शादीशुदा है. नौकरी की जो जानकारी दी थी वह गलत है. सच्च जानने के बाद लड़की ने शादी से इंकार कर दिया.

उसके बाद आरोपी द्वारा आए दिन लगातार फोन से गाली-गलौज कर फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा. रिश्ता खत्म करने की एवज में वह मुझसे दस लाख रुपए नगद देने की मांग करने लगा. युवती की रिपोर्ट पर थाना सकरी में अपराध दर्ज की गई. पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती से आरोपी को नेहरू चौक बिलासपुर में मिलने बुलाने कहा. आरोपी के बिलासपुर आने पर नेहरू चौक में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से एक एयरगन, एक कटार, एक मोबाईल, एक टेब जब्त किया गया.