RAIPUR CRIME: शिवम मिश्रा, रायपुर. सोशल मीडिया के जरिए एक युवक अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने पास रखे कट्टा और कारतूस को दिखाते हुए अपने इंस्टाग्राम आईडी से लाइव वीडियो प्रसारित कर दशहत फैला रहा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से कट्टा और कारतूस जब्त कर लिया है.
बता दें कि, एक आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिए. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट की टीम ने लक्ष्मण दीप की पतासाजी करते हुए उसे गुढ़ियारी क्षेत्र से पकड़कर उसके कब्जे से 1 नग कट्टा और 2 नग जिंदा कारतूस जब्त किया है.
पूछताछ में आरोपी लक्ष्मण दीप ने कट्टा और जिंदा कारतूस को मध्यप्रदेश के सतना के 2 व्यक्तियों के द्वारा बिलासपुर में लाने की जानकारी दी है. पुलिस ने आरोपी लक्ष्मणदीप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना गुढ़ियारी में आम्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की. आरोपी पहले भी आम्स एक्ट के मामले में 2 बार जेल जा चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक