होशंगाबाद. मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब फूटने लगा है. अब सरकार के खिलाफ गुस्सा सार्वजनिक रुप से जाहिर किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को ये शपथ दिलाई गई कि वे बीजेपी को अगले चुनाव में वोट नहीं देंगे, साथ ही वे सभी 3-3 अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे.

राज्य में अपनी तरह की इस पहली घटना में कहा गया कि भाजपा राज में हो रहे भ्रष्टाचार पर सार्वजानिक स्थानों पर लोग चर्चा करेंगे और डटकर लड़ेंगे. छात्र छात्राओं को ये शपथ जहाँ दिलाई गई वह इटारसी का एक आईटीआई संस्थान बताया जा रहा है. इस संस्थान में 26 जनवरी को पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया फिर बीजेपी को वोट नहीं करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई. शपथ का वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद से ऐसा लगता है कि भाजपा की सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब अलग-अलग तरीकों से निकल रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से शपथ दिलाकर भाजपा को वोट न देने की अपील की जा रही है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mk5viRvN-Dc[/embedyt]