रायपुर. शिव की आराधना शक्ति की आराधना है और शक्ति की उपासना शिव की उपासना है. शिव की सम्पूर्ण शक्ति देवी में मानी गई है. शिव पूजा तभी पूर्ण मानी जाएगी जब देवी प्रसन्न हों और पुराण के अनुसार माता पर गुड़हल का फूल चढ़ाना उतना ही लाभदायक है, जितना बाबा महाकाल को बेलपत्र चढ़ाना. आज मंगलवार को मंगला गौरी व्रत करने से शिव और माता लक्ष्मी दोनों को एक साथ प्रसन्न किया जा सकता है.
माता को लाल रंग के पुष्प बेहद पसंद आते हैं. देवी मां को प्रसन्न करके कुंडली के दोष दूर करने का का समय होता है. इस समय में तारामंडल ग्रह और नक्षत्र की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए गुड़हल फूल का माला बनाकर माता को समर्पित करने से ही कुंडली के सभी दोषों को दूर किया जा सकता है. गुड़हल का फूल देवी मां के लिए बहुत ही प्रिय फूल माना गया है.
इसे भी पढ़ें – इन 4 राशि के लोग जन्म से ही होते हैं काफी अमीर, खूब कमाते हैं धन और वैभव …
ऐसा माना जाता है कि गुड़हल के फूल के शुरूआती भाग में ब्रह्मा का वास होता है. वहीं मध्य के भाग में भगवान विष्णु का वास होता है और अंतिम भाग में भगवान महेश यानी भगवान शिव का वास होता है और अंकुरण भाग खुद शक्ति का स्वरुप माता दुर्गा का वास होता है. लाल रंग को उत्साह, उर्जा और शक्ति का प्रतीक माना गया है. माता की विशेष पूजा के लिए लाल गुड़हल के फूल चढ़ाए जाते है.
माना जाता है इससे माता प्रसन्न होती है और भक्तों की हर मनोकामना को पूरा करती है. तंत्र साधना में भी गुड़हल के फूलों का बेहद महत्व होता है इस साधना में भी फूलों की संख्या ध्यान में रखते हुए मंत्रोच्चार से विभिन्न दोषों को दूर किया जा सकता है.
लाल रंग के गुडहल के पुष्प असीम शक्ति और उर्जा के प्रतीक माने जाते है. इन फूलों के माध्यम से माता भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है और भक्तों के घर में सकारात्मक उर्जा का संचार करती है. फूल श्रद्धा और भावना का प्रतीक होते हैं. इसके साथ ही ये हमारी मानसिक स्थितियों को भी बताते हैं. गंध, लाल अक्षत के साथ ही मंत्र के साथ लाल फूल देवी के चरणों में समर्पित कर अशांति और आर्थिक परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करने से जीवन सुख समृधि से पूर्ण हो सकता है.
इसे भी पढ़ें – अजय देवगन ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, इन बेहतरीन फिल्मों में किया है शानदार प्रदर्शन …
माता को लाल गुड़हल के फूल चढ़ाएं. यथाशक्ति भोग, धूप व दीप लगाकर आरती करें. लक्ष्मी की प्रसन्नता का यह उपाय देवी उपासना के दिन शुक्रवार व नवमी को करना मंगलकारी माना गया है. गुड़हल का फूल देवी मां का प्रिय फूल होता है और पूजा में गुड़हल का फुल उपयोग कर विभिन्न प्रकार से लाभ पाया जा सकता है. अगर आप किसी कानूनी मामले में लंबे समय से फंसे है तो आपको अपने घर में गुड़हल का का पौधा लगाना चाहिए. इसे घर में लगाने से कानून संबंधी सभी काम पूरे हो जाते हैं. गुड़हल का फूल अत्यंत ऊर्जावान माना जाता है.
- देवी और देव की उपासना में इसका विशेष प्रयोग होता है.
- नियमित रूप से देवी को गुड़हल अर्पित करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है.
- सूर्य जो, गुड़हल का फूल डालकर जल अर्पित करने से सूर्य की कृपा मिलती है.
- हर तरह की शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक