रायपुर. भारतीय योग संस्थान रायपुर के सभी शिक्षकों, कार्यकर्ताओं एवं साधको ने 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सुभाष स्टेडियम, नालघर चौक में धूमधाम से मनाया. योग के साथ सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रम में योग गीत, प्रेरणादायी नृत्य और मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ सूचना आयुक्त आईएएस अशोक अग्रवाल थे. कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के आयुक्त अभिषेक अग्रवाल दंपत्ति सहित रायपुर अपर कलेक्टर पंचभाई ने भी योग साधना कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. कार्यक्रम में विभिन्न आसनों का अभ्यास मुकेश सोनी,राजेश अग्रवाल और राजेश डागा ने कराया.
सेल्फी जोन रहा आकर्षण का केंद्र
प्राणायाम का अभ्यास गीतांजली बाग एवं ध्यान का अभ्यास वंदना आहूजा ने कराया. प्रार्थना और शांति पाठ महेश रूपरेला ने कराया. प्रेरणादायी गीत टैगोर नगर से श्रीवल्ली की टीम, आकर्षक योग नृत्य एसएसडी धाम से भावना की टीम ने किया. संदीप और रमा ने आसन प्रदर्शन किया. मंच संचालन सुदेशना मेने और रिया फतनानी ने किया. भैरव सोसायटी से कल्पना लूनिया की टीम द्वारा बनाया गया सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहा.
रोज योग करने का दिलाया संकल्प
मुकेश सोनी ने संस्थान के संदेश के साथ नित्य योग साधना करने का संकल्प दिलाया. कर्यक्रम को सफल बनाने में सरिता, अर्चना, कविता, पिंकी,वन्दना नीतू, कांति कल्पना लुनिया, शिखा विश्वकर्मा,हर्षपाल मेहता,प्रकाश बजाज,नीलम,पूजा,गीतांजली एवं सभी साधकों का योगदान रहा. अंत में आभार प्रदर्शन नीलम नवलानी ने किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक