शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर- मंत्री के कथित सेक्स सीडी मामले में जेल भेजे गए पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के सत्याग्रह पर बैठने को लेकर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने करारा हमला बोला है. रमन ने भूपेश पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उन्होंने कौन सा बड़ा काम कर दिया है? कौन सा गांधी के नमक आंदोलन जैसा आंदोलन छेड़ दिया है? उन्होंने सीडी दिखाया है, तो सीबीआई ने उन्हें पकड़ा है. ऐसे में वह दस दिन के लिए जेल जाएं या 15 दिन के लिए उससे छत्तीसगढ़ के लोगों को क्या फर्क पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा काम करोगे तो गिरफ्तारी तो होगी ही. उन्होंने भूपेश बघेल पर निशाना साधनते हुए कहा कि ऐसे अध्यक्ष को अब तक हटा देना चाहिए था. छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को जो अपमानित कर रहा है, उसे अधिकार है क्या जो कांग्रेस जैसे राजनीतिक दल का प्रदेश अध्यक्ष बना रहे. रमन ने कहा कि ऐसे राजनैतिक दल जो गांधी-नेहरू की बात करते हैं, पार्टी को ऐसे अध्यक्ष को तत्काल हटा देना चाहिए. भूपेश जैसे नेताओं को छत्तीसगढ़ के लोग भी सजा देंगे. बीजेपी से निष्कासित नेता कैलाश मुरारका के फरार होने के सवाल पर रमन ने कहा कि कोई फरार क्यों रहेगा.सीबीआई सबको पकड़ लेगी.
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छात्रों के मुद्दों पर आंदोलन करें, धान बोनस पर आंदोलन करें और फिर जेल जाएं, तो लोगों की सहानुभूति भी मिलेगी. लेकिन ये लोग सीडी दिखा रहे हैं. रमन ने नसीहत देते हुए कहा कि गांधी को बदनाम मत करो भाई. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जैसी सीडी बांट रहे हैं, उससे छत्तीसगढ़ की महिलाएं, महतारी, जनता शर्मसार होती है. ऐसी सीडी, जिसे कोई देख नहीं सकता.
सीएम ने क्या कहा, देखिए ये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=h1zGdKuYgxo[/embedyt]