रायपुर– नाबालिक बच्चियों को दुष्कर्म का शिकार करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुढ़ियारी के दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म करना कबूला है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. गुढ़ियारी में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था, तभी इस घिनौने वारदात को अंजाम दिया.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक गुढ़ियारी क्षेत्र के मारुति मंगलम नाम से एक सामुदायिक भवन है. वहां से लगातार सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति है जो वहां कोई पार्टी चलता है तो आता है और बच्चियों को सूनसान जगह में लेकर जाता है. इसमें लगातार पुलिस निगाह रखी हुई थी. जैसे आज आरोपी आया, उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया है.

फिलहाल थाना गुढ़ियारी में उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है. इसके बारे में ये पता चला है कोई रिश्तेदार डीडी नगर क्षेत्र में रहते हैं. ये उनके यहां रहता है. मूलतः यह यूपी का रहने वाला है और रायपुर में काम कर रहा था. उसने बताया है कि गुढ़ियारी तरफ काम की तलाश में रहता था. चुकी मंगलम भवन में काफी बड़े लोगों को आना-जाना लगा रहता है. आरोपी को लगा कि एरिया थोड़ा आउटर है इसलिए वहां उसने घटना को अंजाम देने सोचा. अपराधी ने दो घटनाओं के बारे में बताया है. एक घटना में उनको पब्लिक ने देख ली थी तो वह भाग गया था. उस दिन भी पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पकड़ में नहीं आया था. रायपुर में आरोपी दो तीन साल से रह रहा था.