Byjus Employees February Salary: नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू के कर्मचारियों को फरवरी की सैलरी के लिए 10 मार्च तक इंतजार करना होगा. यह जानकारी कंपनी के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने शनिवार को कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों से कहा, ‘हमारे 150 से ज्यादा निवेशकों के समूह में से 4 निवेशक सबसे निचले स्तर पर गिर गए हैं. इस कारण हम आपको वेतन नहीं दे पा रहे हैं. हमने सिर्फ वेतन देने के लिए राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाया था, लेकिन निवेशकों के साथ चल रहे कानूनी विवाद के कारण यह फिलहाल एक अलग खाते में बंद है.
10 मार्च तक वेतन देने की कोशिश: बायजू रवींद्रन
रवीन्द्रन ने कहा, “यह एक दुखद वास्तविकता है कि कुछ निवेशक पहले ही पर्याप्त मुनाफा कमा चुके हैं.” इनमें से एक ने अपने शुरुआती निवेश से 8 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया है. वर्तमान में हम आपको वह वित्तीय सहायता प्रदान करने में असमर्थ हैं जिसके आप हकदार हैं. हम प्रयास कर रहे हैं कि 10 मार्च तक आपका वेतन भुगतान हो जाए.
रवींद्रन ने कहा, ‘हम वेतन तभी दे पाएंगे जब हमें कानून के मुताबिक ऐसा करने की इजाजत होगी. पिछले महीने कंपनी को फंड की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था और अब फंड होने के बावजूद हमें देरी का सामना करना पड़ रहा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें