अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज जालंधर में 167 आम आदमी क्लीनिक पंजाब की जनता को समर्पित कर देंगे. इस संबंध में जालंधर में उद्घाटन समारोह रखा गया है. पहले यह आयोजन शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में होना था लेकिन बाद में आयोजन स्थल बदलकर जालंधर कर दिया गया.

फिलहाल पंजाब में 664 क्लीनिक खुल चुके हैं. नए क्लीनिकों के साथ यह संख्या 831 हो जाएगी. बता दें कि पहले सरकार ने 25 फरवरी को पठानकोट में 5वें फेज व उसके बाद 2 फरवरी को छठे व 7वें फेज के क्लीनिकों का उद्घाटन होना था.

इस संबंध में प्रिंसिपल सैक्रेटरी हैल्थ ने 21 – फरवरी को संबंधित जिलों क अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों फेज के क्लीनिकों को तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दे दिए थे. हालांकि बाद में 25 फरवरी के उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया गया. अब तीनों फेज के 167 क्लीनिकों का एक साथ उद्घाटन किया जा रहा है. इस आयोजन का जिलों में स्थित क्लीनिकों में लाइव टैलीकास्ट होगा. वहां पर हलका विधायक व अफसर मौजूद रहेंगे.