अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज जालंधर में 167 आम आदमी क्लीनिक पंजाब की जनता को समर्पित कर देंगे. इस संबंध में जालंधर में उद्घाटन समारोह रखा गया है. पहले यह आयोजन शहीद भगत सिंह नगर के बंगा में होना था लेकिन बाद में आयोजन स्थल बदलकर जालंधर कर दिया गया.
फिलहाल पंजाब में 664 क्लीनिक खुल चुके हैं. नए क्लीनिकों के साथ यह संख्या 831 हो जाएगी. बता दें कि पहले सरकार ने 25 फरवरी को पठानकोट में 5वें फेज व उसके बाद 2 फरवरी को छठे व 7वें फेज के क्लीनिकों का उद्घाटन होना था.
इस संबंध में प्रिंसिपल सैक्रेटरी हैल्थ ने 21 – फरवरी को संबंधित जिलों क अधिकारियों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए तीनों फेज के क्लीनिकों को तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दे दिए थे. हालांकि बाद में 25 फरवरी के उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया गया. अब तीनों फेज के 167 क्लीनिकों का एक साथ उद्घाटन किया जा रहा है. इस आयोजन का जिलों में स्थित क्लीनिकों में लाइव टैलीकास्ट होगा. वहां पर हलका विधायक व अफसर मौजूद रहेंगे.
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव