एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड पर आधारित ये फिल्म रघु पलात (Raghu Palat) द्वारा लिखी गई किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बनी है. रघु पलात (Raghu Palat) सी शंकरन नायर के परपोते हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग की त्रासदी के बाद कोर्ट में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी.

बता दें कि ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रघु पलात (Raghu Palat) मंच में आते ही भावुक हो गए और फिल्म बनाने के लिए उन्होंने टीम के सभी लोगों की तारीफ करते हुए सभी का आभार भी व्यक्त किया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक है, क्योंकि इसमें उनके संघर्ष को जीवंत किया गया है.”

वकील की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) में सी. शंकरन नायर की भूमिका अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने निभाया है. सी. शंकरन नायर ने उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी और सच उजागर करने की कोशिश किया था.

फिल्म में आर माधवन (R Madhavan) नेविल मैकिन्ले की भूमिका में दिखाई देंगे. वकील नेविल मैकिन्ले ने उस लड़ाई में ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व किया था. अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक युवा वकील दिलरीत गिल के रोल में दिखेंगी. 18 अप्रैल को ‘केसरी चैप्टर 2’ (Kesari Chapter 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.