चंडीगढ़. यू.टी. ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि 16 दिसंबर से 15 फरवरी 2024 तक सी.टी.यू . की हर ए.सी. बस में भी नॉन ए.सी. बस जितना ही किराया लिया जाए।
दरअसल सी.टी.यू. की लगभग 160 ए.सी. बसों में हीटिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है।
अब जब तापमान गिर गया है तो सी.टी.यू. की इलेक्ट्रिक और एस.एम.एल. मिनी बसों में ए.सी. की कोई आवश्यकता नहीं है, जबकि इन बसों में हीटिंग सिस्टम भी नहीं है, जिसके कारण अब इन बसों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से नॉन-ए.सी. बसों की तरह किराया वसूला जाएगा.
इतना ही नहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि ए. सी. मासिक बस पास भी फरवरी तक सिर्फ 700 रुपए का होगा। पहले इस पास की कीमत 900 रुपए थी। फिलहाल मौजूदा समय में नॉन ए.सी. बस में 5 किलोमीटर का सफर करने के लिए आपको 10 रुपए देने पड़ते हैं, वहीं ए.सी. बस में यह किराया 15 रुपए लिया जाता है, जबकि 5 से 10 कि.मी. की यात्रा के लिए नॉन ए.सी. बस का किराया 20 रुपए और ए.सी. बसों का किराया 25 रुपए है।
- पति, पत्नी और मौत का फंदाः सिपाही ने कमरे में बीवी को किया बंद, फिर लगा ली फांसी, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच…
- बड़ी खबर: आयोग ने हजारों मतदान कर्मियों को मत देने से किया वंचित! संघ ने की शिकायत
- बीमारियों का घर है मोटापा, हर साल होती है 28 लाख मौतें, BMI से नहीं पता चलता मोटापा, WHO ने किया अलर्ट…
- कांग्रेस ने बनाई ‘EAGLE’ टीम: चुनावी नतीजों और वोटर लिस्ट मे हेरफेर की शिकायतों की करेगी जांच, जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी
- घर के सामने गाली देने से रोकना पड़ा महंगा, दबंगों ने महिला से की मारपीट, थाने गई तो घर घुसकर…