रायपुर. राजधानी के आशोका मिलीनियम प्लाजा स्थित ऑफिस में 24 मार्च को सीए विनीत पटेल ने खुद को गोलीमार कर खुदकुशी कर ली थी. और सीए ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें लेन देन और कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. अब पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज किया है.
पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल के बताया कि विनीत पटेल शास्त्र लाइसेंस से 24 मार्च को अपने आप को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली थी. जिस पर राजेन्द्र नगर थाने में मार्ग कायम किया था. जिसमें जांच के बाद 8 लोगों के खिलाफ 306 का नामजद एफआईआर किया गया है. उसमे विवेचना के जितने लोगों बयान लिया गया और सुसाइट नोट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
एफआईआर के बाद अब जल्द ही गिरफ्तारी होगी. बयान और जो दस्तावेज उनके ऑफिस से मिले थे और सुसाइट नोट तीनों को मिलाकर डीपीओ से राय लेने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. बता दें कि सीए ने इस खुदकुशी के पूरे मामले की अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया था. और सुसाइट नोट छोड़ा था. इस मामले में पहले ही अभिषेक दुबे और पत्नी सरिता दुबे के खिलाफ लाइसेंसी पिस्टल का दुरुउपयोग करने के पर एफआईआर दर्ज किया गया था.