रायपुर। युवा कैट ने बिजनेस मीट का आयोजन किया। इसमें मोटिवेशनल ट्रेनर, आर्थिक मामलों के जानकार सीए अमित चिमनानी शामिल हुए। एक निजी होटल में हुए सेमिनार में अमित चिमनानी ने युवा व्यापारियों को संबोधित करते हुए बिजनेस ग्रोथ के 16 सूत्र शेयर किए। सीए अमित चिमनानी ने कहा कि व्यापारियों की ग्रोथ से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। टैक्स कलेक्शन बढ़ता है, ज्यादा लोगों को नौकरी मिलती है इसीलिए आपकी तरक्की से देश भी तरक्की करेगा। ऐसा सोचकर आगे बढ़े और मेहनत करें। उन्होंने कहा कि व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकार के विजन और योजनाओं को समझना जरूरी है।
सीए चिमनानी ने कहा बिजनेस ग्रोथ करनी है तो मन में पैसा कमाने की भूख पैदा करनी होगी। हमें हर ऐसे व्यक्ति और चर्चा से दूर रहना होगा, जो डिमोटिवेट करे। पॉजिटिव सोच के व्यक्तियों के साथ ज्यादा रहने का सुझाव देते हुए उन्होंने बताया कि विश्व के सबसे मशहूर वैज्ञानिक आइंस्टीन का ड्राइवर उनके साथ जाता था और उनके लेक्चर में ध्यान से सुनता था। एक बार ड्राइवर ने आइंस्टीन से कहा एक लेक्चर मैं भी दे सकता हूं और उसने शानदार लेक्चर दिया। कहने का अर्थ है अच्छी संगत का अच्छा असर होता ही है। अच्छी सोच वाले लोगों के साथ चर्चा लाभकारी होती।
सीए अमित ने कहा कि बड़े बिजनेस में पीपल मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। किसे किस काम पर लगाना है ये बहुत मायने रखेगा। अगर आपके पास अच्छे काम करने वाले नहीं है और आप सब काम खुद ही करते है तो बड़ा व्यापारी बनने का सपना छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी अगर लीगल प्रक्रियाओं को उबाऊ मानते तो इसका नकारात्मक असर हो सकता है। व्यापारियों के इस प्रक्रिया में खुद को इन्वॉल्व करना चाहिए। जैसे अगर कोई ऑडिट प्रक्रिया में खुद को इन्वॉल्व करता है तो उसे व्यापार पर होने वाले खर्चों को एनालाइज करने का अच्छा मौका मिलेगा। नेट प्रॉफिट, ग्रॉस प्रॉफिट का एनालिसिस आगे की रणनीति बनाने में जरूर काम आएगा।
सीए चिमनानी ने कहा कि सेल्स बढ़ाने के लिए डिमांड, मार्केटिंग, फाइनेंस, प्रोडक्ट की यूनिकनेस जैसी कई बाते महत्पूर्ण है। एक अच्छा बिजनेसमैन बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स का अच्छा होना जरूरी है। अच्छा बोलने वाला लकड़ी भी बेच लेगा और अच्छा न बोलने वाला सोना भी नही बेच पाएगा।
अमित ने कहा आजकल व्यापार को बढ़ाने के लिए सरकारों के विजन, उनकी योजनाओं की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है। इसे समझ कर किस प्रोडक्ट की डिमांड भविष्य में बढ़ेगी इसका पता लगाया जा सकता है। सरकार किस सेक्टर में कितना खर्च करने वाली है सरकार का विजन क्या है इन सबका रिसर्च बिजनेस ग्रोथ को एक नई दिशा दे सकता है।
युवा कैट के अध्यक्ष अवनीत सिंह ने बताया कि युवा कैट महीने के एक रविवार को ऐसा कार्यक्रम करती है। इसमें दो व्यापारी स्वयं अपने बिजनेस का प्रेजेंटेशन देते हैं। सभी व्यापारियों के बीच व्यापार और संबध बढ़े, सभी का ग्रोथ हो इस उद्देश्य से पिछले दो वर्षो से यह आयोजन किया जा रहा है। युवा कैट के कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष विजय पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक विधानी, कार्यकारी महामंत्री विक्रांत राठौर सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण माजूद रहे।