प्रतीक चौहान. रायपुर. Chartered Accountancy (CA) और Company Secretaryship (CS) दोनों ही कॉमर्स फील्ड के प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है. ऐसे में 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को कंफ्यूजन रहता है कि कौन सी फील्ड में जाना सही रहेगा या किस तरफ अपना करियर बनाया जाए. इसलिए जरूरी है कि आप दोनों ही फील्ड्स की बेसिक जानकारी रखें.

प्रतीक चौहान. रायपुर. Chartered Accountancy (CA) और Company Secretaryship (CS) दोनों ही कॉमर्स फील्ड के प्रोफेशनल कोर्सेज में से एक है. ऐसे में 12वीं के बाद अक्सर स्टूडेंट्स को कंफ्यूजन रहता है कि कौन सी फील्ड में जाना सही रहेगा या किस तरफ अपना करियर बनाया जाए. इसलिए जरूरी है कि आप दोनों ही फील्ड्स की बेसिक जानकारी रखें.

CA vs CS कैसे करें डिसाइड

सीए और सीएस दोनों ही कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन कोर्स हैं. लेकिन च्वॉइस डिपेंड करती है कि स्टूडेंट को किसमें इंटरेस्ट है. अगर किसी को ऑडिटिंग, अकाउंटिंग और टैक्सेशन में इंटरेस्ट है तो सीए बेहतर ऑप्शन है. वहीं अगर किसी को लॉ और कंपनी के लीगल कामों में इंटरेस्ट है तो सीएस सही रास्ता है.

सीए को पूरा करने में लगभग 5 साल लगते हैं और यह थोड़ा मुश्किल कोर्स है. वहीं सीएस लगभग 3 साल में पूरा हो जाता है हालांकि, सीएस के करियर ऑप्शन्स थोड़े लिमिटेड हैं. एक कंपनी सेक्रेटरी कंपनी, उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, शेयरहोल्डर्स, गवर्नमेंट और दूसरी अथॉरिटीज के बीच एक जरूरी लिंक का काम करता है. सीएस का काम मैनेजमेंट, टैक्सेस, फाइनेंस और इंटरनेशनल ट्रेड जैसे एरियाज में भी होता है.

वहीं सीए का रोल भी बदल रहा है. नई टेक्नोलॉजी जैसे एआई, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन के साथ सीए स्टडीज भी अब ज्यादा टेक-फोकस्ड हो गई हैं. ये टेक्नोलॉजी ऑडिटिंग, टैक्सेशन और लीगल वर्क में काफी हेल्प कर रही हैं.

करियर में मौकें

क्योंकि सीए कई अलग-अलग फील्ड्स में काम कर सकते हैं, इसलिए उनके पास जॉब के ज्यादा मौके होते हैं. औसतन देखा जाए तो CAs की सैलरी भी CS से ज्यादा होती है. CAs को कुछ लीगल केसेज में अपने क्लाइंट्स को कोर्ट में रिप्रेजेंट करने का भी अधिकार होता है, जो कि CS को नहीं मिलता.

फिर भी, कंपनी सेक्रेटरीज के लिए भी काफी अच्छी जॉब अपॉर्च्यूनिटीज होती है. आज के समय में कोई भी कंपनी जिसका पेड-अप शेयर कैपिटल 2 करोड़ या उससे ज्यादा है, उसे एक कंपनी सेक्रेटरी रखना जरूरी है ताकि कंपनी के काम सही तरीके से चलते रहें.

क्या हैं सीए और सीएस

Chartered Accountancy (CA) प्रोफेशनल्स को एक्सपर्ट बनाती है अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कॉरपोरेट फाइनेंस में. इन्हें Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) रेगुलेट करता है. वहीं Company Secretary (CS) कॉरपोरेट लॉ, गवर्नेस और रेगुलेटरी कंप्लायंस में स्पेशलाइज करते हैं और इन्हें Institute of Company Secretaries of India (ICSI) रेगुलेट करता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सीए और सीएस दोनों बिजनेस मैनेजमेंट के दो कॉम्प्लीमेंटरी हिस्से हैं, एक फाइनेंशियल एक्सपर्टीज और दूसरा लीगल गवर्नेस.

सीए और सीएस में क्या कॉमन है

सीए और सीएस के कोर्सेज में कुछ चीजें कॉमन हैं. जैसे सीएस स्टूडेंट्स को भी अकाउंटिंग और रिकॉर्ड कीपिंग पढ़ाई जाती है और सीए स्टूडेंट्स को भी थोड़ा बहुत कंपनी लॉ पढ़ाया जाता है. इसलिए कई बार दोनों को साथ में करना करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. कई लोग पहले सीए बनते हैं और फिर बाद में सीए भी कर लेते हैं. सीए प्रोफेशन को ICAI और सीएस प्रोफेशन को ICSI मैनेज करता है.