रायपुर.सीए विनीत पटेल खुदकुशी मामले पर आज राजेन्द्र नगर थाने में सुमिता दुबे और अवधेश दुबे के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.अवधेश दुबे ने सीए विनीत पटेल को पिस्टल दिया था.उसी पिस्टल से रविवार को सीए ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. अवधेश दुबे की पत्नी सुमिता दुबे का लायसेंसी पिस्टल था.जिसको लेकर रिपोर्ट दर्ज हुई है.
पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल के मुताबिक
विनीत पटेल द्वारा सुसाइट मामले में जांच करने के बाद 30 आयुध अधिनियम जिसके तहत कोई आदमी लाइसेंस रखता है किसी पिस्टल का और उसमे किसी प्रकार का नियम का उल्लंघन करता है तो उसमें उल्लंघन के तहत एफआईआर किया जाता है उसी के तहत.इसमे सुमिता दुबे और अवधेश दुबे को आरोपी बनाया गया है.जांच में लेकर एफआईआर कर रहे है और विवेचना आगे होगी..आर्म्स एक्ट के उल्लंघन कर चलते दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है