रूपेश गुप्ता, रायपुर। राज्य सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून(सीएए) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार कानून के खिलाफ आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाने जा रही है. सरकार फिलहाल केरल और पंजाब में लाए गए प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है.
केरल और पंजाब में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाया चुका है. अभी इन दोनों राज्यों की तरह ही छत्तीसगढ़ में प्रस्ताव लाने की तैयारी भूपेश सरकार कर रही है. सरकार आगामी बजट सत्र में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएए राज्य में लागू नहीं होने देने की बात कही है. मु्ख्यमंत्री ने पहले यह स्पष्ट कर दिया है कि केन्द्र सरकार के इस कानून को हम नहीं मानेंगे.