सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। CAA के समर्थन में रैली करने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज रायपुर पहुँचे. वे कांकेर में आयोजित सीएए के समर्थन रैली में शामिल होंगे. इससे पहले एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर कहीं कोई न तो मतभेद है और न ही किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून किसी के खिलाफ में नहीं है. यह कानून उन अल्पसंख्यकों के लिए जो पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में प्रताड़ित हैं. प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को शरण देना, नागरिकता देना गलत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश ये धर्म के आधार बने हैं. इन देशों से अल्पसंख्यकों भारत में शरण देकर उन्हें नागरिकता दे रहे हैं. भारत के अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित नहीं कर रहे हैं. इस कानून से भारत के अल्पसंख्यक प्रताड़ित नहीं होंगे. उन्हें डरने की किसी भी तरह से जरूरत नहीं है. कांग्रेस अल्पसंख्यकों की वोट बैंक की राजनीति के कारण इस कानून को लेकर झूठ फैला रही है, दुष्प्रचार कर रही है.

जहाँ तक बात छठवीं अनुसूची के क्षेत्रों की बात है तो इसमें उल्लेख है. आसाम के कुछ भागों में इसका कोई असर नही होगा. किसी प्रकार का कोई व्यक्ति प्रभावित नहीं होगा. मुझे लगता है इसे समझने की आवश्यकता है. NRC आज की तारीख में कोई मुद्दा नहीं है. NRC केवल असम में है और पहले से था, उस समय से जब कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस अब सत्ता से बाहर है तो 10 तरह की बातें कर रही है.

उन्होने कहा कि मैं कांकेर जा रहा हूँ. कल झारखंड में था उड़ीसा में होकर आया हूँ. आज छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम बना है.  CAA के खिलाफ जो राजनीति कर रहे है इसको समझना पड़ेगा कि भारत के संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि इस प्रकार के कानून बनाने का है. राज्यो कानून बनाने का अधिकार नहीं है यदि उन्हें सुझाव देना है तो दे सकते है. .