प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के पक्ष में सर्व धर्म के लोगों ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली. आयोजन को लेकर शहर में सप्ताह भर पहले से इसकी तैयारियां की जा रही थी. कार्यक्रम का आयोजन हिन्दुस्तान सुरक्षा मंच के बैनर तले किया गया था.
शहर के भारत माता चौक में दोपहर 2 बजे जिले भर से लगभग दो हजार से अधिक की संख्या में CAA के समर्थक में पहुंचे थे. सभा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी पहुंचे हुए थे. सभा को संबोधित करते हुए सांसद पांडे ने कहा कि नागरिक संसोधन अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, आपस में लोगों को लड़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि CAA से किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होगा, लेकिन विपक्ष के लोग कानून का दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सभा के बाद भारत माता चौक से शहर में रैली निकाली गई. इसमें 500 मीटर लंबा तिरंगा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी. इसमें सभी धर्म और वर्ग के लोग शामिल हुए थे.