कुंदन कुमार, पटना. Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. सूत्रों से मिले खबर के अनुसार खरमास बाद बिहार में एक बार फिर से मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. खबर यह भी है कि भाजपा कोटे के कई मंत्रियों का विभाग भी बदल जाएगा. साथ ही जदयू कोटे के मंत्रियों का भी विभाग बदला जाना है.

सीएम कर रहे मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सभी मंत्री के कार्यों का समीक्षा कर रहे हैं. इस आधार पर ही विभाग का बंटवारा होगा. बीजेपी कोटे के भी कुछ लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. आपको बता दें कि बिहार में भाजपा कोटे के मंत्रियों के विभाग में तबादला नहीं हुआ था. कल देर रात राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार में 82 राजस्व पदाधिकारी का तबादला किया गया है.

स्वास्थ्य और पथ निर्माण विभाग में होगा तबादला

खबर यह भी है कि भाजपा कोटे के अन्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग पथ निर्माण विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादला होगा. बीच में तबादले को लेकर गठबंधन के अंदर कई तरह के अंदरूनी खींचतान भी सामने आया था, जिसे अब सुलझा लिया गया है. भाजपा कोटे से 5 या 6 लोगों को और मंत्री बनाए जा सकता है, जबकि जदयू कोटे से और तीन या चार लोग मंत्री बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद ने पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री के यात्रा को बताया ‘दुर्गति यात्रा’