शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले सरकार और विपक्ष अपनी-अपनी ओर से तैयारी कर रही है। बीजेपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंत्रिमंडल में विस्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि संगठन स्तर पर कवायद लगभग पूरी हो चुकी है। संभावना है कि यह पहला छोटा मंत्रिमंडल हो सकता है। बता दें कि सीएम और 2 डिप्टी सीएम बनने के बाद 32 के करीब पद रिक्त हैं। 

16th assembly Session: 16वीं विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना जारी, 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा पहला सत्र 

CM डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार जल्द 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में संभावित नामों की सूची तैयार है। आगामी दो दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। कुछ नामों को लेकर पार्टी में माथापच्ची है। सूत्रों के मुताबिक संभावित नामों की सूची दिल्ली भेजी गई है। दिल्ली से ही एमपी के मंत्रिमंडल पर मोहर लगेगी। 

CM डॉ. मोहन यादव की सिक्योरिटी होगी बेहद सख्त, अब पहले से ज्यादा चाक चौबंद होगा मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा, 36 एनएसजी कमांडो समेत इतने हथियारबंद जवान रहेंगे इर्द गिर्द

वहीं दूसरी और विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष भी तैयारियों में जुट गई है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में आधा दर्जन से अधिक नेता शामिल हैं। हालांकि आखिरी फैसला दिल्ली तय करेगा कि प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाएगा। 

संभावना जताई जा रही है कि अगके दो दिनों के अंदर प्रदेश को विधानसभा नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है। बता दें कि 18 दिसंबर से 16वीं विधानसभा का सत्र शुरू होना है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus