रायपुर- रमन कैबिनेट ने राज्य के किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. समर्थन मूल्य पर की जाने वाली धान और मक्का खरीदी की शुरूआत इस साल 15 दिन पहले शुरू की जाएगी. सरकार ने खरीदी की तारीख तय करते हुए 1 नवंबर 2018 से 31 जनवरी 2019 तक धान खरीदी की समय सीमा निर्धारित की है, जबकि मक्का खरीदी 31 मई तक होगी.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की अध्य़क्षता में हुई बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के लिए समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी तथा कस्टम मीलिंग नीति का निर्धारण किया गया. कैबिनेट ने मंत्रीमंडलीय उप समिति की अनुशंसाओं का अनुमोदन करते हुए नई नीति को मंजूरी दी है. भारत सरकार ने इस वर्ष औसत किस्म के धान के लिए 1750 रूपए और ग्रेड ए धान के लिए 1770 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है. वहीं मक्के के लिए 1700 रूपए प्रति क्विटल की दर से खरीदी की जानी है.

देखिए कैबिनेट के निर्णय-