देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट की बैठक सचिवालय में आयोजित की गई थी. जो कि करीब 2 घंटे तक चली. बैठक में 12 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है.
धामी सराकर लाखों परिवारों को देगी पोषण किट, खाद्य मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
दरअसल, लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने बाद आज पहली कैबिनेट बैठक बुलाया गया. जिसमें अलग-अलग विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा की गई. जिसमें राजस्व, बिजली विभाग, वित्त विभाग, उच्च शिक्षा जैसे विभाग सम्मिलित रहें. इन विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगाई गई है.
PM मोदी ने 14 खरीफ फसलों की बढ़ाई MSP, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
कैबिनेट बैठक में बिजली विभाग के 80 पद निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले अब तक बिजली सुरक्षा विभाग में 65 पद ही थे. शहरी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को ठीक करने को लेकर नया प्राधिकरण बनेगा. वित्त सेवा अधिकारियों की अलग अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जाएगी. देहरादून खाद्य विश्लेषण में 13 पदों की मंजूरी दी गई है. वहीं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत 8 आउटसोर्सिंग भरने को भी मंजूरी मिल गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक