रायपुर। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा सभी जिलों में मंत्री प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तमाम मंत्री चंदखुरी जाएंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सरकार के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस में संगठन के स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है. हमने प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे, उनमें से अधिकतर वादे हमने पूरे किए. अब इन कार्यों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.
विधेयक का परीक्षण कराना राज्यपाल का अधिकारी
मंडी संशोधन विधेयक को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके के बयान पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि संशोधन विधेयक का परीक्षण कराएं यह उनका अधिकार है. हमने किसानों के हितों के लिए मंडी कानून में संशोधन कर प्रभावशील बनाया है. हम उम्मीद करते हैं बहुत जल्द यह कानून प्रदेश में लागू हो जाएगा. केंद्रीय कृषि कानून का हश्र तो सभी देख ही रहे हैं. पूरे देश में किसान केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ आंदोलित हैं.