पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में बुजुर्गों के लिए बेहद अहम फैसला हुआ है, जिसके अब मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना से बुजुर्गों को कई तीर्थ स्थलों के दर्शन करना आसान होगा। इस योजना के तहत 50 से अधिक साल के लोगों के लिए सरकार मुफ्त में धार्मिक यात्राएं करवाएगी।

इस योजना को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।धार्मिक यात्राओं की योजना के लिए पहले सरकार की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। वहीं धार्मिक यात्राए मई महीने से शुरू हो जाएंगी।

बुजुर्गों को यह धार्मिक यात्राएं एसी वाली गाड़ियों में करवाई जाएगी। यह यात्रा बस और रेल दोनों माध्यमों से करवाई जाएगी। बुजुर्गों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

गोल्डन टेंपल से अयोध्या तक होगी यात्रा

इस यात्रा के दौरान सरकार बुजुर्गों के खाने का ध्यान भी रखेगी। बताया जा रहा है कि सरकार गोल्डन टेंपल, दुर्ग्याना मंदिर और यूपी के अयोध्या श्री राम मंदिर से समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लेकर जाएगी।