कवर्धा. प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा द्वारा लगाए गए आरोप को पूरी तरह से बे-बुनियाद, तथ्यहीन, मिथ्या व असत्य बताया है. कैबिनेट मंत्री अकबर का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखी गई संस्था मासा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी रायपुर के आवेदन को एसडीएम रायपुर को सिर्फ अग्रेषित किया है. किसी संस्था को भूमि आबंटन की कोई अनुशंसा नहीं की गई है.

मंत्री अकबर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहम्मद अली जौहर, मौलाना शौकत अली, (मासा) एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, रायपुर ने स्कूल संचालन के लिए भूमि आबंटन हेतु आवेदन दिया था. मासा एजुकेशन सोसायटी ने मठपुरैना में 6500 वर्गफीट भूमि स्कूल के लिए आबंटित करने के लिए आवेदन दिया था. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखी गई संस्था मासा एजुकेशन सोसायटी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में पंजीकृत संस्था है. उनके आवेदन को मात्र अग्रेषित किया गया था.

आवेदन का ठीक से अवलोकन कर लें जिला पंचायत सदस्य
मंत्री अकबर ने कहा मासा एजुकेशन सोसायटी के आवेदन की प्रति को दिखाकर जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा द्वारा कपोल कल्पित आरोप लगाया जा रहा है, जो आपत्तिजनक है. जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा ने स्वयं ही इस आवेदन की प्रति का ठीक से अवलोकन नहीं किया है. उन्हें चाहिए कि वे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर रखी गई संस्था मासा एजुकेशन सोसायटी के आवेदन का भली-भांति अवलोकन कर लें. इससे स्वयं उन्हें यह अवगत हो जाएगा कि वे आधारहीन व असत्य बात कर रहे हैं.