सूरजपुर। ‘गांव चलो, बस्ती चलो’ अभियान के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री और भटगांव विधानसभा की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने भैयाथान विकासखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नवापारा, शिवप्रसादनगर, सोनपुर, भंवरही और करोंदामुड़ा गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर समाधान की दिशा में कार्यवाही की.


मंत्री राजवाड़े ने अधिकारियों की उपस्थिति में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए. उन्होंने चौपाल में कहा, “कार्यक्रमों में लापरवाही और उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वनों की रक्षा और अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संदेश भी ग्रामीणों को दिया. साथ ही, उन्होंने ग्रामसभा में सक्रिय भागीदारी और जिला स्तर पर लगने वाले शासकीय शिविरों में भाग लेने की अपील की ताकि ग्रामीण योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें.

राजवाड़े ने महिलाओं और बुजुर्गों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना. प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि लाभार्थी थोड़ी अतिरिक्त राशि लगाकर अपने घर को और बेहतर बना सकते हैं.जन संवाद के दौरान उन्होंने महतारी वंदन योजना, पेंशन, बिजली-पानी जैसी जनहित की समस्याओं पर ग्रामीणों से जानकारी लेकर तुरंत निदान के निर्देश दिए. शिवप्रसादनगर के काली मंदिर के जीर्णोद्धार, सोनपुर में हाई मास्क लाइट तथा करोंदामुड़ा में ग्रामीण देवला के जीर्णोद्धार की घोषणा भी उन्होंने मौके पर की.

क्रेड़ा और PHE विभाग के विकासखंड अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और भविष्य के सभी कार्यक्रमों में अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा.
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुसुम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा सत्यनारायण सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सरपंच संतोष कांशी, रंजीत सिंह, रूपा सिंह, जगन्नाथ सिंह, रश्मि सिंह, जनपद सदस्य, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण और कर्मचारी उपस्थित रहे.
- देश-विदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें