कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने आज अचानक स्थानीय सरकारी प्राइमरी स्कूल पत्ती रूपा और सरकारी प्राइमरी स्कूल मोगा-1 का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, जनैर का भी निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उनके साथ हलका मोगा की विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और अन्य लोग मौजूद थे.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की सबसे प्रमुख प्राथमिकता शिक्षा क्षेत्र में सुधार करना है. राज्य के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोगा शहर में ही तीन नए स्कूल बनाए गए हैं. पहले इन स्कूलों की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरदर्शी सोच के कारण हर स्कूल का कायाकल्प करने का प्रयास किया जा रहा है.
रुचि के अनुसार दी जा रही है शिक्षा – ईटीओ
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार चाहती है कि राज्य के स्कूलों के शिक्षक बच्चों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करें, इसी कारण सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को अन्य देशों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है. यदि स्कूल के प्रमुख अच्छे होंगे, तो स्कूल के परिणाम भी बेहतर होंगे. उन्होंने बताया कि शिक्षा को रोजगारमुखी बनाया जा रहा है और बच्चों को तकनीकी शिक्षा की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी वजह से राज्य में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ खोले जा रहे हैं, जहां प्रतिभाशाली बच्चों की रुचि का पता लगाकर उन्हें उचित शिक्षा दी जा रही है, ताकि वे अपनी रुचि के अनुसार अपना क्षेत्र या करियर चुन सकें.
उन्होंने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य स्कूल की आवश्यकताओं को समझना और उन्हें दूर करने के लिए प्रयास करना है. इस मौके पर उन्होंने स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ बैठकर मिड-डे मील खाया और उनसे बातचीत की. उन्होंने स्कूलों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया.
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…