सदफ हामिद/कपिल मिश्रा, भोपाल/शिवपुरी। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ आ गई है. श्योपुर और शिवपुरी में बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में फंस गए है. बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए शिवराज सरकार ने एयरफोर्स से मदद मांगी है. वहीं शिवपुरी में बाढ़ से प्रभावित पांच गांवों को खाली करा लिया गया है. जिनके रेस्क्यू के लिए वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर को रवाना किया गया है.
इसे भी पढ़ें ः अरुण यादव को गृहमंत्री की सलाह, कहा- कमलनाथ की चकरी धीरे चलती है, लेकिन पीसता बारीक है
बता दें कि कुछ देर पहले बाढ़ को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपातकालीन बैठक बुलाई थी. बैठक में सरकार ने मदद के लिए वायुसेना से संपर्क किया था. जिसके बाद सेना के तीन हेलीकॉप्टर को मदद के लिए रवाना कर दिया गया है.
दरअसल, जिले में कई गांव टापू बन गए हैं. यहां बड़ी संख्या में मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. पार्वती नदी के उफान पर आने से मड़रका, हर्रई, गाैंदाेलीपुरा ओर बूढ़दा गांव में घरों में पानी भर गया है. मड़रका, गाैंदाेलीपुरा और हर्रई गांव पूरी तरह से टापू बन गए हैं. अपर काकैटाे डैम लबालब भर जाने के बाद डैम के सभी गेटाें काे खोल दिया गया है. पोहरी एसडीएम राजन वी नाडिया एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत प्रशासन की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर पहुंच रहे है.
शिवपुरी के पोहरी विधायक मंत्री सुरेश धाकड़ का बयान सामने आया है. मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि मेरी विधानसभा में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश के कारण कई गांव डूब की स्थिति में आ गए हैं. लोगों ने को निकालने की व्यवस्था की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः MP में बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए सरकार ने मांगी एयरफोर्स की मदद
सुरेश धाकड़ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और हालातों से अवगत कराया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी बात की है. उन्होंने कहा कि हेली कॉप्टर की मदद से लोगों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें ः लर्निंग लायसेंस के लिए नहीं काटना पड़ेगा RTO का चक्कर, घर बैठे ऐसे बनवाएं
कैबिनेट मंत्री सुरेश धाकड़ ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि जो लोग टापू पर फंसे हुए हैं, उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सभी अधिकारी कर्मचारी लोगों के बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मंत्री ने बताया कि अब तक 5 गांव को खाली कराया गया है.
इसे भी पढ़ें ः BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक