रायपुर. छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू को सिविल लाइंस स्थित पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत का बंगला दिया गया है. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर आए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. आज उनको बंगला भी अलॉट कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रालय में बृजमोहन अग्रवाल का चेम्बर दिया गया है.

सीएम की रेस में शामिल ताम्रध्वज साहू ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है और आज उनको बंगला आवंटित कर दिया गया है. जो सरकारी निवास ताम्रध्वज साहू को मिला है, उसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत रहते थे. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि ताम्रध्वज साहू को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग दी जा सकती है. राजेश मूणत के पास पीडब्ल्यूडी, परिवहन और आवास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे. ऐसे में कैबिनेट ताम्रध्वज साहू को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने के संकेत हैं.