राकेश चतुर्वेदी भोपाल। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद चिंतन शुरू हो गई है। पार्टी के जिम्मेदार पार्टी को फिर से स्टैंड करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस भी बीजेपी की तरह कैडर बेस्ड पार्टी बनेगी। पार्टी को कैडर बेस्ड बनाने के लिए कल से विशेष प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शुरू होगा।

Read More : यूपी इलेक्शन का एमपी कनेक्शनः दलित वोट बैंक को लेकर कांग्रेस में चिंता, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह बोले- इस दिशा में काम करेगी कांग्रेस

इस आशय की जानकारी अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सदस्य अवनीश भार्गव ने दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की तरह कांग्रेस को कैडर बेस्ड बनाया जा रहा है। एक-एक कार्यकर्ता को बताया जा रहा वो क्यों कांग्रेस में हैं। कल छिंदवाड़ा में प्रशिक्षण होगा। इसी के साथ ही मप्र की सभी 29 लोकसभाओं में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read More : Breaking: इंदौर के इतिहास में आज दर्ज हुई एक और बड़ी उपलब्धि, इंदौर से गोंदिया गई पहली फ्लाइट में 71 यात्रियों ने किया सफर, यह है फ्लाइट का प्रतिदिन शेड्यूल

कांग्रेस का कैडर का प्रशिक्षण अभी शुरू नहीं हुआ है और बीजेपी की प्रतिक्रया भी सामने आ गई है। बीजेपी ने कहा है कि परिवारवाद और डर की पार्टी है।
बीजेपी प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस कभी भी कैडर बेस्ड पार्टी नहीं हो सकती, क्योंकि कांग्रेस परिवारवाद और डर की पार्टी है। कैडर के लिए कांग्रेस की मेहनत बेकार जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus