पंकज भदौरिया, दन्तेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिकपाल-मारजूम में दन्तेवाड़ा पुलिस ने सीएएफ कैम्प खोला गया है. इस अवसर पर ग्रामीणों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दंतेवाड़ा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मैदान में दांव आजमाने से हुई.
मैदान में एक छोर पर दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा तो दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव थे. एसपी रेड मारने जैसे ही दन्तेवाड़ा कलेक्टर के पाले में पहुंचे कलेक्टर ने उन्हें अपने पुराने दांव से पछाड़ दिया.
ग्रामीण जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को मैदान में कबड्डी-कबड्डी बोलते सुन ग्रामीणों की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सभी ग्रामीण आयोजन से खुश नजर आए.