पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. माओवादियों के प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में एक सीएएफ जवान घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया. ये घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है.

सड़क सुरक्षा पर डीआरजी और सीएएफ के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान बुरजी और पुसनार के बीच आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें एक जवान जख्मी हो गया. घायल जवान को उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय लाया गया है. एसपी  कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, मौके पर सर्चिंग पर निकले जवानों को तीन आईईडी बरामद हुए थे. जिसमें से दो को निष्क्रिय कर दिया गया. और एक को निष्क्रिय करते समय ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में जवान रितेश पटेल आ गया. सीएएफ जवान के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में चौपर से रायपुर रेफर कर दिया गया है.

एडिशनल एसपी जियारत बेग ने बताया कि गंगलूर थाना क्षेत्र में रोड निर्माण का कार्य चल रहा था. जिसकी सुरक्षा में हमारी टीम लगी हुई थी. आज सुबह उस इलाके में आईईडी बरामद किया गया था. जिसको निष्क्रिय करते समय ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का जवान घायल हुआ. जवान को कमर के नीचे दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है. प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर किया गया है.