शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े (Ayushman Yojana fraud) में गड़बड़ी की सीएजी (CAG) ने पोल खोल दी है। कई अहम मामलों में भ्रष्टाचार (corruption) के संकेत दिए है। इसकी बानगी यह है कि एक ही समय पर मरीज का कई अस्पतालों में इलाज (Treatment) चला है। परिवारों के रजिस्ट्रेशन और इलाज में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। फर्जी दस्तावेज और मरीज के बगैर इलाज पेमेंट हुआ।

Read more-चुनावी हिन्दू बनना छोड़ अपनी लाइन स्पष्ट करे कांग्रेसः उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बोले- जब तक राहुल से छुटकारा नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस आगे नहीं बढ़ेगी

मामले में अस्पतालों को ब्लैकलिस्टेड कर वसूली हुई है। मरीजों से ज्यादा वसूलने और फर्जीवाड़े में सिर्फ तीन ही अस्पतालों को डी पैनेल्ड किया गया है। सरकार को फर्जीवाड़े की भनक लगते ही 600 करोड़ से अधिक का भुगतान रोका गया। 8 हजार से अधिक मरीज एक ही समय पर एक से अधिक अस्पताल में भर्ती रहे है। ऐसे 215 अस्पतालों को सीएजी ने खोज निकाला है। 403 मरीज मर गए लेकिन उनके नाम पर एक करोड़ 12 लाख से अधिक अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत राशि वसूल की है।

Read more- MP में ट्वीट पर सियासतः कमलनाथ ने लाडली बहना के बहाने सरकार पर साधा निशाना, दिग्विजय ने जयवर्धन और विक्रांत का कोलाज किया ट्वीट, BJP ने पूछा- नकुलनाथ से यारी क्यों नहीं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus