सुप्रिया पांडेय, रायपुर। CAG की ताजा रिपोर्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। रिपोर्ट में अपात्र लोगों को भी योजना का लाभ मिलने की बात सामने आने पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है, तो वहीं भाजपा ने जांच और कार्रवाई की बात कही है।

पात्र हितग्राहियों को आवास मिले, यह सरकार की मंशा नहीं – दीपक बैज

CAG रिपोर्ट में पीएम आवास को लेकर हुए भ्रष्टाचार पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं। सरकार बनने के बाद कितने पीएम आवास स्वीकृत किए गए? पीएम आवास के नाम पर जनता से झूठ बोलने का काम किया गया। पात्र हितग्राहियों को आवास मिले, यह सरकार की मंशा नहीं है।

नियम अनुसार की जाएगी कार्रवाई – डिप्टी सीएम अरुण साव

वहीं इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अपात्र लोगों की जानकारी आएगी, उस तरह से नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जब इतना बड़ा अभियान चलता है तो हो सकता है कि किसी अपात्र व्यक्ति को भी लाभ मिला हो। पीएम आवास के माध्यम से लोगों के सपने साकार हो रहे हैं। जहां कहीं भी गड़बड़ी होगी, वहां निश्चित रूप से संज्ञान लिया जाएगा।

धर्मांतरण के मामले में वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना चाह रही भाजपा – दीपक बैज

इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में शव दफन को लेकर हुए विवाद पर कहा कि धर्मांतरण के मामले को लेकर जगह-जगह तनाव देखा जा रहा है। दो साल से सरकार दावा कर रही थी कि नया कानून बनाएंगे। शीतकालीन सत्र में विधेयक लाने की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार विधेयक नहीं लाई। धर्मांतरण के मामले में भाजपा वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना चाह रही है।

SC महिला की नियुक्ति रद्द करना समाज का अपमान : दीपक बैज

छत्तीसगढ़ भाजपा के मोर्चा प्रकोष्ठों में हुई बंपर नियुक्तियों पर भी PCC चीफ बैज ने कहा कि एक अनुसूचित जाति (SC) महिला की नियुक्ति आधे घंटे के भीतर ही हटा दी गई। भाजपा नहीं चाहती कि अनुसूचित जाति की महिलाओं को नियुक्ति मिले। उन्होंने कहा कि नियुक्ति कर हटाना समाज का अपमान है। भाजपा को समाज से माफी मांगनी चाहिए।