इंदौर। अपने गुस्से को काबू पाने की अहमियत का अंदाजा लगाने के लिए 20 वर्षीय युवा लेखिका मिशिका मेहता ने लॉकडाउन के दौरान अपनी एक किताब लिखी है. ‘केज ऑफ रेज’ के शीर्षक तले इस किताब का विमोचन लेखिका ने ‘फादर्स डे’ पर किया है.

रविवार को अपनी पहले बुक की लांचिंग पर मिशिका ने बताया कि यह किताब एक थ्रीलर है, जो आपको रहस्य और रहस्य की ओर ले जाती है. इसमें बताया गया है कि कैसे कोविड युग में एक ऐसी चीज में बदल गया. जिसके बारे में कोई नहीं चाहता था या जिसके बारे में किसी ने ऐसा नहीं सोचा था. इसी पर ये बुक आधारित है.

इसे भी पढ़ें ः वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि युवा लेखिका मिशिका मेहता मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली हैं. मिशिका ने यह किताब को लॉकडाउन के खाली समय में लिखी. उनके द्वारा लिखी गई किताब के कंटेंट को काफी सराहा जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए इसे प्रेरणादायक बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः यहां BJP नेता के घर में चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा, पुलिस ने किया गिरफ्तार