सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर कैट ने अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक व्यापारिक प्रथाओं से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन किया. सैकड़ों व्यापारी बूढ़ा तलाब में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट का पूतला फूंका गया. इसके अलावा पूरे प्रदेश भर में इन कंपनियों के विरोध प्रदर्शन किया गया.
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आर्थिक रूप से देश को पंगु बनाकर नियंत्रण करना चाहती है. व्यापार के नियम के विपरीत कम रेट में सामाग्री उत्पादों को भेजकर अपना साम्राज्य फैला रही है या सीधा कहें तो ये दूसरा एक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी से कम नहीं है. हम सरकार से माँग करते हैं कि सबके लिए एक नियम हो इसीलिए आज धरना प्रदर्शन का सांकेतिक रूप में सूचित किया गया है. 25 तारीख को रैली निकालकर कलेक्टर के नाम प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही सभी व्यापारियों से अपील कि है कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट व ऑनलाइन कंपनियां के विरोध में आयोजित इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने वर्तमान एवं भविष्य के व्यापार को सुरक्षित करे.
प्रदेश प्रवक्ता राठी ने कहा कि विदेशी कंपनियों द्वारा लगातार सरकार की एफ़डीआई नीति का उंल्लंघन किया जा रहा है. जिसके विरोध में पूरे देश के 543 सांसदों को 13 नवंबर को ज्ञापन सौंपा गया था. इसी कड़ी में आज राजधानी रायपुर सहित पूरे देश के 500 से अधिक जिलो में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. 25 तारीख को देश के सभी राज्यों की राजधानी में रैली निकालकर विदेशी कंपनियों का विरोध किया जाएगा. ये जंग उस समय तक ज़ारी रहेगी जब तक ई-कंपनियां सरकार की ई-कॉमर्स नीति का पालन नहीं करती है.