Calcutta High Court On Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल (west bengal) के कोलकाता (Kolkata ) स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (R G Kar Medical College and Hospital) में ट्रेनी लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर (Kolkata Doctor Rape-Murder) के बाद से पूरे देश में उबाल है। इस हत्याकांड पर हाई कोर्ट भी सख्त हो गया है। कोलकाता हाई कोर्ट ने मामले में अबतक हुई कार्रवाई पर नाजारगी जाहिर करते हुए पुलिस से केस की डायरी तलब की। वहीं ममता सरकार से तीखे सवाल किए करते हुए पूचा कि- कॉलेज प्रिंसिपल को क्यों बचा रहे हैं? सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष को आज ही छुट्टी पर चले जाना चाहिए।
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में 3 याचिकाएं लगाई गई हैं। हाईकोर्ट में मंगलवार (13 अगस्त) को इस पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली सरकार से सवाल किया कि आप उस प्रिंसिपल को क्यों बचा रहे हैं, जिसने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा दिया।
कोर्ट ने पूछा- क्या प्रिंसिपल का बयान लिया गया?
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा,’अगर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल छुट्टी पर नहीं जाते हैं तो मैं आदेश देकर उनसे पूछूंगा। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि क्या प्रिंसिपल का बयान लिया गया है?
प्रिंसिपल को दूसरे मेडिकल कॉलेज की कैसे दी जिम्मेदारी: हाईकोर्ट
कोलकाता रेप-मर्डर केस के सिलसिले में कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने कई जनहित याचिकाएं पर सुनवाई की। इस दौरान चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने सवाल किया कि उस प्रिंसिपल को जिसने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था, उसे कैसे किसी दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया जा सकता है? अदालत ने संदीप घोस से आज दोपहर 3 बजे तक छुट्टी का आवेदन जमा करने को कहा है, नहीं तो अदालत उन्हें पद छोड़ने का आदेश पारित करेगी।
कोलकाता हाईकोर्ट में 3 याचिका लगाई गईं
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में 3 याचिकाएं लगाई गई हैं। इन याचिकाओं में मामले की CBI जांच कराने की मांग की गई है। एक याचिका में कहा गया है कि महिला डॉक्टर की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई। पीड़ित का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन इस मामले में ऐसा हुआ है। कोर्ट से अपील की गई है कि पीड़ित का नाम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।
आज से 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर
महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत सुरक्षा के लिए एक्ट बनाने की मांग को मांग को लेकर आज से देशभर में 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इससे देशभर में OPD सेवाएं बंद है। इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 13 अगस्त को देशभर में ओपीडी सर्विस बंद करने का ऐलान किया था। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के बाद आरोपी पर एक्शन की मांग करते हुए राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। FAIMA ने X पर पोस्ट किया, ‘हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें