नई दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्रालय अखिल भारतीय कृषि परिवहन कॉल सेंटर शुरू किया है जिसका मकसद अंतर राज्य और राज्य के भीतर सब्जियों फलों बीज रासायनिक खाद और 50 साइज के परिवहन क किस समन्वय के लिए बनाया गया.

कॉल सेंटर का नंबर 18001804200 और 14488 हैं। इन नंबरों पर मोबाइल या लैंडलाइन फोन के जरिए कॉल किया जा सकता है

इन सामानों के परिवहन में अगर किसी को कोई भी किसी किस्म की समस्या आ रही है तो इन नंबरों पर फोन करके मदद ली जा सकती है।कॉल सेंटर में बैठे एग्जीक्यूटिव तत्काल राज्य सरकारों के साथ समन्वय करके समस्या का समाधान करेंगे.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर अंतर राज्य परिवहन में आ रही दिक्कतों को दुरुस्त करने की नसीहत दी थी। अब केंद्र ने दिक्कतों के मद्देनजर कॉल सेंटर शुरू कर दिया है.