Call of Duty Warzone Mobile : मोबाइल पर बैटल रॉयल गेम खेलने वाले गेमर्स के लिए आज एक बेहद खुशी की खबर सामने आई है. दरअसल, दुनिया के सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक कॉल ऑफ ड्यूटी यानी सीओडी के डेवलपर्स एक्टिविज़म ने कॉल ऑफ ड्यूटी वारज़ोन मोबाइल को लॉन्च कर दिया है. आइए हम आपको मोबाइल में आए इस नए गेम के बारे में बताते हैं.
एक्टिविज़न ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी: वारज़ोन मोबाइल (Call of Duty Warzone Mobile) गेम को लॉन्च कर दिया है. इस गेम का इंतजार गेमर्स पिछले कई महीनों से कर रहे थे, लेकिन कुछ ही हफ्ते पहले एक्टिविज़न ने इस गेम को रिलीज़ करने की तारीख 21 मार्च को तय की थी. अब डेवलपर्स ने अपने वादे के मुताबिक 21 मार्च से एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस के लिए इस गेम को रिलीज कर दिया है.
क्या होंगी खूबियां (Call of Duty Warzone Mobile)
अपकमिंग मोबाइल बैटल रोयाल गेम Warzone Mobile में यूजर्स को Verdansk और Rebirth आइसलैंड मैप का एक्सेस मिलेगा. यह गेम iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इन मैप्स की खूबियों की बात करें तो Verdansk में प्लेयर्स की संख्या 120 तक हो सकती है.
Call of Duty: Warzone Mobile को लेकर बताया जा रहा है कि इस गेम को लेटेस्ट Modern Warfare गेम से मैप्स, विपेन, ऑपरेटर और दूसरे फीचर मिल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर Rebirth में प्लेयर्स की संख्या 48 होगी. वॉरजोन मोबाइल में गेमर्स मल्टीप्लेयर मोड जैसे डोमिनेशन और किल कन्फर्म्ड भी इन्जॉय कर पाएंगे.
मिलेंगे कई सारे रिवॉर्ड्स
Activision ने Call of Duty: Warzone Mobile के लॉन्च को सेलिब्रेट करने के लिए Day Zero इवेंट का ऐलान किया है. ये एक लिमिटेड टाइम इवेंट है, जिसमें आप कई सारे रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. इस इवेंट का नाम ऑपरेशन- डे जीरो है. इसकी शुरुआत 22 मार्च को होगी, जो 6 जोन्स में फैला होगा.
प्लेयर को इन 6 जोन्स में जाकर इवेंट एक्शन को पूरा करना होगा और इवेंट पॉइंट्स हासिल करने होंगे. इसके लिए गेम में स्पेशल डे जीरो सप्लाई ड्रॉप मिलेगा, जिसमें प्लेयर्स के लिए बेहतर लूट होंगे. इस इवेंट के दौरान प्लेयर्स कम्युनिटी रिवॉर्ड्स और इंडीविजुअल रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक