शिखिल ब्यौहार, भोपाल। विधानसभा चुनाव में जिन जिलों में भाजपा को सफलता नहीं मिली है, ऐसे जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दौरा करना शुरू कर दिया है। मिशन 29 के तहत वह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे। मंगलवार को छिंदवाड़ा से मुख्यमंत्री ने इस मिशन की शुरुआत की। वहीं आज वे 2.25 बजे श्योपुर पहुंचे । सीएम का हेलिकॉप्टर शहर के वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह कार से नगर पालिका आडिटोरियम पहुंचे।यहां लोगों को लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत के लिए संकल्प दिलवाया।
कांग्रेस विधायक ने निभाया वादा: फूलसिंह बरैया ने किया अपना ‘मुंह काला’, दिग्विजय सिंह रहे मौजूद
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को भगवान का वरदान हैं, उनके नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और हमारा सीना भी गर्व से फूल रहा है और हमारा माथा भी ऊंचा उठाया है तो नरेंद्र मोदी जी ने उठाया है। सीएम ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिनों से इच्छा हो रही थी कि अपनी बहनों से जाकर मिलें, इसलिए आज आपके बीच आया हूं। भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। हम यहां नहीं जीते लेकिन प्रदेश में ऐसा बहुमत मिला है कि लोग दंग रह गए की इतनी बंपर जीत कैसे हो गई। बहनों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनी है। मेरी बहनों की ताकत की वजह से विजय हुई है।
नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल ने छोड़ा मंत्रिमंडल, सांसद के बाद मंत्री पद से भी दिया इस्तीफा
शिवराज ने कहा मैंने बहनों को जो वचन दिया है वह पूरा करके दिखाऊंगा। समूह की बहनों सुन लो, लाडली बहनों के बाद अब लखपति बहना बनेगी। यह मजाक नहीं है बल्कि यह सही है। स्व सहायता समूह की 15 लाख बहने अब तक लखपति बन चुकी हैं। इसलिए अब लखपति बहन अभियान चलेगा। हमने बहनों को गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया है।
मैं तुम्हारा हूं, तुम्हारे लिए खड़ा हूं
शिवराज ने कहा कार्यकर्ता साथियों, मैं हर पल तुम्हारे साथ खड़ा हूं, ये आपको वचन देने आया हूँ। ये अजूबा है कि 3 दिन भी नहीं हुए हों रिजल्ट के और जिन सीटों पर जीत नहीं पाए, कोई आया हो। मैं तो तुम्हारा हूं, तुम्हारे लिए खड़ा हूं। आज हम संकल्प करेंगे कि किसी भी हालत में श्योपुर विधानसभा और विजयपुर विधानसभा से मुरैना लोकसभा में इतनी बड़ी लीड देंगे, वोटो से जिताएंगे की दुनिया आश्चर्य करेगी की कितनी बड़ी जीत श्योपुर वालों ने दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक