यूपी के कानपुर में दुस्साहस भरी वारदात हुई है। बदमाशों ने युवक को कॉल करके बुलाया, इसके बाद गोलियों से भून दिया। कानपुर के नवाब इब्राहिम का हाता अस्पताल रोड परेड निवासी मोहम्मद सैफ उर्फ जबर मादक पदार्थ की तस्करी समेत अन्य मामलों में जेल में बंद था। 10 दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। मूलगंज थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने बताया, ”मोहम्मद सैफ का लेनदेन को लेकर शुक्रवार दोपहर को साथी सलमान काना से विवाद हुआ था।”

पुलिस ने बताया कि रात 10:30 बजे सलमान काना ने सैफ को फोन किया और उसे फैजान इंटर कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया। सैफ के पहुंचते ही सलमान काना, उसके साथी आतिफ इलाही और अन्य ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब तक सैफ कुछ समझ पाता, सलमान काना ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां दागी। सैफ के पेट में गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।

आस-पास के लोगों की सूचना पर मूलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आनन- फानन में सैफ को हैटल अस्पताल में भर्ती कराया और घरवालों को सूचना दी। हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सैफ के पिता मोहम्मद सफीक, पत्नी फातिमा, बेटा अरमान और श्याम समेत परिवार के कई लोग हॉस्पिटल पहुंचे।

पिता सफीक ने बताया, ”शातिर अपराधी चौबेगोला निवासी सलमान काना और बेकनगंज निवासी आतिफ इलाही और उसके गुंडों ने बेटे की हत्या की है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में लगी है। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम CCTV फुटेज भी मिले हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus