लखनऊ. मध्यप्रदेश के सीधी में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया. इसका वीडियो वारयल होने के बाद देशभर में बवाल मच गया. सभी लोग शिवराज सरकार पर हमलावर हो गए. विरोध होते देख मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी को भोपाल स्थित सीएम आवास पर बुलाकर मुलाकात की. इस दौरान सीएम चौहान ने अपने हाथों से पीड़ित युवक कै पैर धोए. इसको बसपा प्रमुख मायवती ने नौकटकीबाजी बताई है.
बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश के सीएम द्वारा सीधी जिले के पेशाबकांड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाऊस में कैमरा के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है. ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित?
मायावती ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक. किंतु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अतिपिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक