नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल के एक कैदी शाहरुख द्वारा कनाडा की गई एक फोन कॉल का पता लगाया है. सूत्रों ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के दौरान तिहाड़ जेल से एक कॉल का पता चला है. सूत्रों ने कहा कि शाहरुख कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से बात करने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहा था, जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. पता चलने के तुरंत बाद शाहरुख को पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के ऑफिस लाया गया.

मूसेवाला अपनी मां के साथ

हत्याकांड में गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसके सहयोगी काला राणा से पहले ही पूछताछ की जा रही है. अब उनका सामना शाहरुख से भी हो रहा है. विक्की के नाम से मशहूर यूथ अकाली दल के नेता 33 वर्षीय विक्रमजीत सिंह मिड्दुखेड़ा की 7 अगस्त, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह लॉरेंस बिश्नोई का कॉलेज मित्र था, जो एक खूंखार गैंगस्टर और गोल्डी बराड़ का सहयोगी था. दोनों मिड्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेना चाहते थे. पंजाब पुलिस की एक टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में है. सूत्रों ने सुझाव दिया है कि पंजाब पुलिस जठेड़ी, राणा और शाहरुख के बयान दर्ज करने के लिए स्पेशल सेल के कार्यालय पहुंच सकती है.

ये भी पढ़ें: सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर: लॉरेंस बिश्नोई समूह ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कहा- ”यह विक्की मिड्डखेड़ा की हत्या का प्रतिशोध”, पंजाब DGP ने दी जानकारी

6 आरोपी हिरासत में

वहीं, इस मामले में पंजाब पुलिस उत्तराखंड पहुंची है। यहां उत्तराखंड की STF के साथ पंजाब पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें एक आरोपी लॉरेंस गैंग का संदिग्ध शार्प शूटर बताया जा रहा है. इसे हिमाचल से उत्तराखंड में घुसते वक्त एक कार रोककर हिरासत में लिया गया. पंजाब पुलिस इनकी शिनाख्त कर रही है. मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश तिहाड़ जेल में रची गई. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस यही बंद है. उसने कनाडा बैठे गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया. इसमें पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर भी शामिल बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से जेल में गैंगस्टर लॉरेंस, काला जठेड़ी समेत कुछ गैंगस्टर्स से पूछताछ भी की है.

ये भी पढ़ें: सिंगर सिद्धू मूसेवाल की हत्या पर बॉलीवुड में भी शोक की लहर, अनिल कपूर, कपिल शर्मा, अजय देवगन, सलीम मर्चेंट, दिलजीत दोसांझ समेत कई सेलिब्रिटी ने जताया दुख

सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में 29 वर्षीय मूसेवाला की रविवार को दिनदहाड़े मानसा में उनके पैतृक गांव के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह महिंद्रा थार एसयूवी में सवार थे, जब हमलावरों ने सिंगर और उनके दो दोस्तों पर 20 से अधिक राउंड फायर किए, उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि मूसेवाला को 7-8 गोलियां लगीं. कनाडा के एक गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस हत्या ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है और पंजाब सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.