दिल्ली. कैंब्रिंज एनालिटिका डेटा लीक मामला भारत में भी पालिटिकल पार्टियों के लिए बवाल-ए-जान बन गया है. कांग्रेस औऱ भाजपा दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रही हैं लेकिन ताजा मामले में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.

डेटा लीक मामले का खुलासा करने वाले टेक्नोक्रेट क्रिस्टोफर वाइली ने कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट कांग्रेस भी थी. इस खुलासे के बाद कांग्रेस के लिए स्थिति बेहद शर्मनाक हो गई है. सत्तारुढ़ भाजपा ने इस मौके को भुनाते हुए तुरंत कांग्रेस पर हमला बोल दिया औऱ उससे पूरे देश से माफी मांगने की मांग कर डाली.

वाइली ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में पेश होने के बाद वहां दिए बयान में कहा कि कांग्रेस भी कैंब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट थी औऱ वहां कई तरह के प्रोजेक्ट्स में कांग्रेस ने एनालिटिका की मदद ली है.

इस बयान के मीडिया में आते ही भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया वहीं कांग्रेस ने प्रवक्ताओं की फौज लगाकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की. इन हालातों के बाद ऐसा लगता है कि कैंब्रिज एनालिटिका का विवाद भी देश में काफी लंबा चलने वाला है औऱ इसकी आंच में कई पार्टियां झुलस सकती हैं.